राणा ने एडवोकेट नजीर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया
- Neha Gupta
- Nov 28, 2025

मेंढर, 28 नवंबर । जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने धराना अपर के पूर्व सरपंच और जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांत के उपाध्यक्ष एडवोकेट नजीर हुसैन के आदरणीय पिता चैधरी मोहम्मद शरीफ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
एक शोक संदेश में मंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरा दुःख और एकजुटता व्यक्त की और उनके निधन को एक व्यक्तिगत और अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि पिता का निधन एक अथाह त्रासदी है जो अपने पीछे एक ऐसा शून्य छोड़ जाती है जिसे शब्दों में नहीं भरा जा सकता। राणा ने एडवोकेट नजीर हुसैन और उनके पूरे परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और शोक की इस कठिन घड़ी में उन्हें शक्ति और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। मंत्री ने कहा कि अल्लाह अपनी असीम दया से दिवंगत आत्मा को जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे और उन्हें शाश्वत शांति प्रदान करे। उन्होंने आगे प्रार्थना की कि ईश्वर परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने का साहस और धैर्य प्रदान करें तथा उन्हें अनमोल स्मृतियों, उनके विश्वास और मित्रों एवं शुभचिंतकों की सामूहिक प्रार्थनाओं से सांत्वना मिले।
---------------



