हिसार में धरना दे रहे छात्रों के समर्थन में आए सुरजेवाला,राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिलेंगे

राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खडग़े करेंगे छात्रों से फोन पर बात

हिसार, 14 जून (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज

के विरोध में छात्रों को अपना समर्थन देने व घायल छात्रों का हालचाल जानने कांग्रेस

के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद व कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला हिसार पहुंचे। उन्होंने

धरनारत छात्रों की सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से

छात्रों की मांगों के लिए प्रति उनके साथ खड़ी है।

रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि वे मुख्यमंत्री व राज्यपाल को पत्र लिखकर

उनसे समय लेकर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को उनसे मिलवाएंगे ताकि छात्रों की मांगों

का जल्द से जल्द समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल में कांग्रेस नेता

भी उनके साथ जाएंगे ताकि छात्रों की मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया जा सके। उन्होंने

कहा कि राहुल गांधी जल्द ही धरनारत छात्रों से फोन पर बात करेंगे, इसके लिए उन्होंने

दो छात्रों के मोबाइल नम्बर भी लिए। राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े

दोनों ही छात्र नेताओं से बात करेंगे तथा उनका हालचाल जानेंगे। युवाओं की लड़ाई संसद

से लेकर सडक़ तक लड़ी जाएगी।

रणदीप ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार शिक्षा का व्यवसायीकरण करने पर तुली

है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का 5000 करोड़ रुपये का बजट काट दिया गया है। जबकि प्रदेश

के विश्वविद्यालयों के बजट में भी लगभग एक हजार करोड़ रुपये की कटौती की गई है। प्रदेश

सरकार ने भी हकृवि, गुजवि, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के साथ-साथ सोनीपत की इंजीनियरिंग

यूनिवर्सिटी का भी बजट काट दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि यूनिवर्सिटी

सैल्फ फाइनेंस मोड पर काम करे। सरकार ऐसा करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर

रही है।

हकृवि के छात्रों की समस्याओं को गिनवाते हुए उन्होंने कहा कि यहां लड़कियों

के हॉस्टल में समय पर खाना नहीं मिल रहा है। डीन स्टूडेंट वैल्फेयर, सिक्योरिटी इंचार्ज,

रजिस्ट्रार छात्रों के सिर फोडऩे का काम कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में संबंधित

अधिकारियों को तुंरत बर्खास्त करने व मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि

जिले के एसपी व डीसी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं इसी कारण अभी तक छात्रों पर

बर्बरता करने वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज नहीं हो पाया है। इस अवसर पर उनके

साथ पूर्व मंत्री संपत सिंह, एआईसीसी सदस्य राजेश संदलाना, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन

बृजलाल बहबलपुरिया, धर्मबीर गोयत, धर्मबीर चेयरमैन, आनंद जाखड़, सतपाल कुल्हडिय़ा, सतेन्द्र

सिंह, डॉ. रमेश पूनिया सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर