रानीगंज के धामा में फुटबॉल टूर्नामेंट का पूर्णिया सांसद ने किया शुभारम्भ
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

अररिया 28 फरवरी(हि.स.)।
रानीगंज प्रखंड के धामा गांव के ऐतिहासिक छात्रगण मैदान में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मौजूद थे। जहां आयोजनकर्ताओं ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।उद्घाटन समारोह में पूर्णिया सांसद ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया और उत्साहित किया।
मौके पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि टूर्नामेंट में स्थानीय युवाओं की भागीदारी प्रसन्न करने वाली है,जो खेल के प्रति उनकी गहरी रुचि और समर्पण को दर्शाता है।नेशनल स्पोर्ट्स क्लब की उन्होंने प्रशंसा की। ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को प्रोत्साहित करने और युवाओं को एक मंच प्रदान करने का सराहनीय प्रयास बताया।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि समुदाय में एकता और सहयोग की भावना भी प्रबल होती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर