रानीगंज वाईएनपी डिग्री कॉलेज में सीबीसीएस द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

अररिया, 17 जून(हि.स.)।
रानीगंज वाईएनपी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एमएलडीपीके यादव कॉलेज के सीबीसीएस 2024-28 द्वितीय सेमेस्टर के प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई।
प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक के हवाले से सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक ने बताया कि कुल 277 परीक्षार्थी दोनों पालियों की परीक्षा में सम्मिलित हुए ।आज प्रथम पाली में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित , वाणिज्य, भूगर्भ शास्त्र, सांख्यिकी, गृह विज्ञान तथा द्वितीय पाली में राजनीति विज्ञान, प्राचीन इतिहास, श्रम एवं समाज कल्याण मानव शास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, उर्दू की परीक्षा हुई।
अररिया के एमएलडीपीके यादव कॉलेज का परीक्षा केंद्र रानीगंज वाईएनपी डिग्री कॉलेज बनाया गया है।मुख्य प्रवेश द्वार पर केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक के नेतृत्व में महाविद्यालय कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों से मोबाइल, किताब, पूर्जा रखवाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी तथा सीडीपीओ अररिया द्वारा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका चेतन कुमार को दंडाधिकारी तथा एसआई छोटे लाल प्रसाद यादव को परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त किया गया है।
केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक तथा सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ नूतन आलोक परीक्षा कक्ष में सघन जांच करते रहे।कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में प्रो. सूर्यानंद सिंह,प्रो. इंदु कुमारी, प्रो. बुद्धिनाथ सिंह,प्रो. सुभाष चंद्र सिंह,प्रो. सुरेश प्रसाद यादव, प्रो. भूषण कुमार यादव, प्रो. योगेंद्र यादव,प्रो. फहद अमीन ,रितेश राज,पृथ्वीचंद यादव, नितिन कुमार, राकेश मुर्मू आदि सक्रिय रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर