रानीगंज वाईएनपी डिग्री कॉलेज में साइकोलॉजी थर्ड सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
अररिया, 05 फरवरी(हि.स.)।
पूर्णियां विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित थर्ड सेमेस्टर की साइकोलॉजी मेजर की प्रायोगिक परीक्षा वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई।
केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक के हवाले से सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक ने बताया कि दोनों पालियों में कुल 151 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए । मिली जानकारी के अनुसार मुख्य प्रवेश द्वार पर विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक प्रो. डॉ अरविन्द कुमार वर्मा, केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक, सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक,बाह्य परीक्षक प्रो. रामनरेश सिंह तथा प्रो. राजू कुमार यादव की उपस्थिति में कॉलेज कर्मी प्रो सूर्यानंद सिंह, प्रो इंदु कुमारी, प्रो प्रमोद कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक प्रो सुरेश प्रसाद यादव, सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रो सुभाष सिंह, रितेष राज, नितीन कुमार तथा राकेश मुर्मू आदि द्वारा सघन जांच कर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।
डॉ नूतन आलोक ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विवेकानंद सिंह के आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ ए के पांडेय द्वारा परीक्षा के कुशल संचालन के लिए विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो। डॉ अरविन्द कुमार वर्मा को ऑब्जर्बर नियुक्त किया गया है तथा जिले के सभी अंगीभूत तथा संबद्ध डिग्री कॉलेज के साइकोलॉजी प्रायोगिक परीक्षा का परीक्षा केन्द्र वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज में निर्धारित किया गया है। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक, सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक, पर्यवेक्षक प्रो डॉ अरविन्द वर्मा, परीक्षक प्रो राम नरेश सिंह, प्रो राजू कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक प्रो सुरेश प्रसाद यादव, सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रो सुभाष सिंह, प्रो सूर्यानंद सिंह, प्रो इंदु कुमारी, प्रो प्रमोद कुमार यादव, रितेष राज, नितीन कुमार आदि सक्रिय रहे। महाविद्यालय परिसर में शांति व्यवस्था देखने को मिली।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर