प्रयागराज के विकास कार्यो से प्रभावित नहीं होना चाहिए रैंकिंग: सीडीओ
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

प्रयागराज,24 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं जनपद में संचालित हो रही सभी योजनाओं में जनपद की रैकिंग प्रभावित नहीं होनी चाहिए। सभी जिम्मेदार अधिकारी अपने—अपने विभाग में निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं का विवरण सीएमआईएस पोर्टल पर दो दिन के अन्दर अपलोड करें। यह निर्देश गुरूवार को समीक्षा बैठक में नवांगतुक मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने दिया।
उन्होंने समीक्षा बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर खराब श्रेणी प्राप्त योजनाओं से संबंधित अधिकारियों सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का परीक्षण करें और दो दिन के अंदर प्रगति में सुधार लाएं तथा समस्त कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग में निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं का विवरण सीएमआईएस पोर्टल पर दो दिवस के अंदर अपलोड करना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित ना होने पाए। यदि कोई लापरवाही होगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल