महिला से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 07 अगस्त (हि.स.)। शिकोहाबाद थाना की पुलिस टीम ने दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि छह अगस्त को एक पीड़ित महिला ने थाना शिकोहाबाद पर मुकदमा दर्ज कराया कि चार अगस्त को उसके पति ने जान से मारने की नियत से उस पर हमला किया था। इससे नाराज होकर वह अपने घर से निकली थी। शिकोहाबाद के सुभाष तिराहा पर पहुंची तो उसे एक अंजान व्यक्ति मिला, जो उसको लेकर ग्राम शहजलपुर निवासिनी सीमा के घर ले गया। पांच अगस्त को सीमा ने अज्ञात व्यक्तियों को अलग-अलग समय पर घर बुलाया और उससे गलत काम करवाया। महिला की तहरीर पुलिस ने अभियुक्ता सीमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसके आधार पर कुछ अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए और उनकी तलाश शुरू कर दी गयी।

थाना शिकोहाबाद प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मंगलवार की देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि इस घटना का एक अभियुक्त मैनपुरी रोड ग्राम कंथरी की तरफ कच्चे रास्ते पर थाना शिकोहाबाद के पास मोटरसाइकिल से कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मोटर साइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल सवार युवक ने मोटर साइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी। अभियुक्त ने खड़े होकर पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त घायल हो गया। घायल की पहचान समीर पुत्र शकील निवासी बोझिया थाना शिकोहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीम को उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला

   

सम्बंधित खबर