साल के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में जुटी जिला विधिक सेवा प्राधिकार

अररिया, 21 नवम्बर(हि.स.)।

अररिया जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर को सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित किए जायेंगे।जिसमें सुलहनीय मामलों का निबटारा दोनों पक्षों के आपस में किए जाने वाले सुलह के आधार पर किया जाएगा।

साल के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित श्रीवास्तव ने शुक्रवार को वकीलों के संगठन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की और अधिक से अधिक संख्या में सुलहनीय मामलों के निबटारे को लेकर सकारात्मक प्रयास करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि कोर्ट में वादों की बढ़ती संख्या में कमी लाने और त्वरित न्याय को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता रहा है।इस बार 13 दिसंबर को होने वाला राष्ट्रीय लोक अदालत साल का अंतिम लोक अदालत होगा।जिसमें सुलहनीय मामलों के निबटारे को लेकर अलग अलग मामलों के लिए अलग अलग बेंच स्थापित काय जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर