
भागलपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम मैदान में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले राजद नेता रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में पासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के माध्यम से आगामी 27 अप्रैल को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल में होने वाले पासी सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर अधिक से अधिक लोगों आने की अपील की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी मौजूद थे। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का रामचंद्र चौधरी और उनकी धर्मपत्नी दया देवी ने पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र और अजगैबीनाथ का प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया।
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए उदय नारायण चौधरी ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने के लिए सभी लोग आगे आएं। जब तक पासी समाज एक होकर नहीं चलेंगे तब इस समाज का उत्थान नहीं होगा।
धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि सभी लोग एक हो जाएंगे तो पासी समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पायेगा एकता में बहुत दम है और एकता से ताकत मिलती है। हम सब लोग यहां पर अपने समाज की आवाज को बुलंद करने के लिए इकट्ठा हुए हैं और आप सभी अधिक संख्या में 27 अप्रैल को पटना पहुंचे। मौके पर राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, मोहम्मद मेराज सहित राजद के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर