किशनगंज,14 नवम्बर (हि.स.)। आगामी 17 नवंबर से पंडित रामलाल शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश में अंडर-17 आयुवर्ग की राष्ट्रीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (एसजीएफआई) प्रारंभ हो रही है, जिसका समापन 21 नवंबर को होगा।
विद्यालय-स्तर में देश की इस सर्वोच्च शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु अपने जिले के खिलाड़ी आयुष कुमार गुरुवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के प्रमुख व खिलाड़ी के निजी कोच कमल कर्मकार ने दी।
उन्होंने बताया कि डुमरिया निवासी शिव कुमार सिंह व अंजू सिंह के पुत्र तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 9 के छात्र आयुष विगत 17 अक्टूबर को अपने जिले में ही संपन्न की गई राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में चैंपियन बनकर अपने जिले का गौरव बढ़ाया था। इस योग्यता के आधार पर इन्होंने राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता अर्जित की।
खिलाड़ी को अपनी माता के साथ संघ के उपाध्यक्ष पदम जैन एवं पंकज भार्गव ने गंतव्य की ओर रवाना किया। इस प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु जिलाधिकारी-सह-संघ के पदेन अध्यक्ष विशाल राज, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा-सह-संघ के मुख्य संरक्षक प्रह्लाद कुमार, उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, राकेश जैन, मो. कलीमुद्दीन, विमल मित्तल, डा. एम आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, शिफा सैयद हफीज, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, डा. शेखर जालन, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डा. एम एम हैदर, मुनव्वर रिजवी सहित दर्जनों अन्य पदाधिकारियों ने आयुष को अपनी-अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह