राशन डीलर्स की हड़ताल समाप्त

जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में पिछले सात दिन से चल रही राशन डीलराें की हड़ताल समाप्त हाे गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा के निर्देश पर प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में पांच अगस्त को राशन डीलर्स संघर्ष समिति की बैठक हुई। वार्ता सकारात्मक रहने पर ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाकर खाद्य मंत्री महोदय से वार्ता करवाई गई।

गोदारा के समस्याओं के समाधान के आश्वासन के पश्चात संघर्ष समिति ने पिछले सात दिन से चल रही हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है। यह ग्यारह सदस्यीय कमेटी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर समस्याओं के समाधान के लिए एक माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

इससे पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया था कि राज्य सरकार द्वारा राशन डीलराें की समस्याओं का निराकरण कर शीघ्र ही राशन वितरण व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा। गोदारा ने कहा कि गत सरकार के कुप्रबंधन के कारण वर्तमान में प्रदेशवासियों को इस तरह की प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर