रविंदर रैना ने पहलगाम आतंकी हमले को मानवता की हत्या बताया
- Neha Gupta
- Apr 23, 2025


जम्मू, 23 अप्रैल । भाजपा नेता रविंदर रैना ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले को मानवता की हत्या बताया है।
भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला मानवता की हत्या है। कश्मीर खून से लथपथ हो गया है और पाकिस्तान तथा इन आतंकियों को इस अपराध की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में जो निर्दाेषों का खून बहा है, उसका बदला लिया जाएगा।
रविंदर रैना ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इस अपराध की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने पहलगाम आतंकवादी हमले में पर्यटकों की हत्या पर खेद व्यक्त किया और अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में हुए सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गुप्ता ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। पिछले तीन महीनों में 500,000 से अधिक पर्यटक कश्मीर आए हैं। अगर हम इन सभी मुद्दों को देखें तो कश्मीर में स्थिति बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित थी लेकिन पाकिस्तान की यह कायरतापूर्ण हरकत असहनीय है।
यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुई जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस आतंकी हमले में 26 लोगों जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।