-परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल
पूर्वी चंपारण,01 फ़रवरी (हि.स.)।भारत-नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण जिले का रक्सौल शहर की बेटियां लगातार शिक्षा के बलबूते बेहतरीन उपलब्धियो का झंडा गाड़ रही है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के परिणाम में रक्सौल की बेटी काजल राज ने सफलता प्राप्त कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी का पद हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, विद्यालय और पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। काजल की मां शिक्षिका है,जबकि पिता पुलिस अधिकारी।
काजल राज के इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी मां अनीता कुमारी एनपीएस माई स्थान मौजे विद्यालय में शिक्षिका हैं, जबकि उनके पिता अर्जुन राउत बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। एक शिक्षिका की बेटी होने के नाते काजल को शुरू से ही पढ़ाई का माहौल मिला और उन्होंने इसे अपनी मेहनत और लगन से सफलता में बदल दिया।इस परीक्षा में काजल राज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की। अब वे कृषि विभाग में कार्यरत होकर किसानों की सेवा करेंगी और अपने ज्ञान एवं योग्यता से राज्य के कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने में योगदान देंगी।
काजल की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। माता-पिता, रिश्तेदार, शिक्षक और दोस्त लगातार बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। क्षेत्रवासियों में गर्व और उत्साह की लहर है।मध्य विद्यालय रेलवे के प्रधानाध्यापक गोपाल प्रसाद ने विशेष रूप से काजल को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा,रक्सौल जैसे सीमावर्ती क्षेत्र से बेटियों का इस तरह से आगे बढ़ना समाज के लिए एक प्रेरणा है। काजल ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।
काजल ने कहा कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने कहा, मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे प्रेरित किया। यह सफलता सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की है। मैं आगे भी मेहनत करूंगी और समाज की सेवा में योगदान दूंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार