आवेदनों के निष्पादन में कोताही बरती तो होगी कार्रवाई : भजन्त्री

रांची, 20 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर गुरूवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय पूर्व आमंत्रित किया जाना चाहिए। ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण लाभुक योजनाओं का लाभ उठा सकें।

उपायुक्‍त ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। क्षेत्र स्तर पर सेवा सुनिश्चित कराने के लिए सभी विभागों की ओर से समन्वित प्रयास आवश्यक है। किसी भी अधिकारी पदाधिकारियों के टेबल तक पहुंचे प्राप्त आवेदन के निष्पादन में लापरवाही हुई तो, सख्त कार्रवाई की जाएगी। भजन्त्री ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर स्थल, काउंटर की संख्या, दस्तावेज सत्यापन, तकनीकी सुविधा और जनसंपर्क से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं। ताकि कोई भी लाभुक बिना किसी परेशानी के शिविर में अपनी आवश्यक कार्यवाही पूरी कर सके।

मौके पर उपायुक्‍त ने बताया कि इस अभियान के तहत राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन, समस्याएं और शिकायतें पंचायतवार शिविर लगाकर प्राप्त की जाएंगी।

बैठक में डीडीसी सौरभ कुमार भुवनिया, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, संजय कुमार भगत, एसडीएम उत्कर्ष कुमार, मोनी कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, डीईओ विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर