
हिसार, 19 अप्रैल (हि.स.)। निकटवर्ती गांव सीसवाला में बिजली स्पार्किंग की
वजह से हुए बड़े हादसे में खेतों में आग लग गई। हादसे में लगभग 30 एकड़ गेहूं जलकर
राख हो गई। गुरुवार देर रात हुई इस घटना में किसान प्रदीप, विजय और विनय भोभिया के
खेतों में गेहूं की फसल जल गई। इस संबंध में बिजली पोल से हो रही स्पार्किंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हो रहा है।
आग लगने की सूचना मिलते ही सीसवाला, किरतान, रावलवास खुर्द और खारिया के
सैकड़ों ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। ग्रामीण ट्रैक्टर और पानी के टैंकर लेकर आए। फायर
ब्रिगेड एक घंटे की देरी से पहुंची। इससे पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया
था। आंधी के बाद हुई बारिश ने भी आग बुझाने में मदद की।
सरपंच प्रताप सहारण ने बताया कि विधायक रणधीर पनिहार के भाई सुभाष पनिहार ने
मौके पर पहुंचकर किसानों को सहायता का आश्वासन दिया। बिजली निगम के एसडीओ का कहना है
कि घटना के समय 33 केवी सप्लाई नहीं थी। उनका अनुमान है कि निजी कंपनी की लाइन से बैक
करंट आने से यह हादसा हुआ हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर