केंद्रीय बजट : क्रेडिट कार्ड योजना में शामिल किए जाने से स्ट्रीट वेंडर्स गदगद
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
हरिद्वार, 2 फरवरी (हि.स.)। लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि केंद्रीय बजट में किसानों की तरह रेहड़ी पटरी वालों को भी 30 हजार रुपए लिमिट के क्रेडिट कार्ड का प्रावधान किये जाने से स्ट्रीट वेंडर्स खुश हैं। इस सुविधा से लघु व्यापारियों को रोजगार विस्तार में बड़ी राहत मिलेगी।
संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आजादी के 76 वर्ष में किसी प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय बजट में रेहड़ी पटरी के व्यापारियों को प्रोत्साहित नहीं किया। लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को भाजपा के घोषणापत्र में सम्मलित किया गया। अब मोदी सरकार- 03 के पहले बजट में रेहड़ी पटरी वालो को 30 हजार लिमिट के क्रेडिट कार्ड का प्रावधान दिए जाने से स्ट्रीट वेंडर्स अपनी आजीविका कमाने में सुविधा प्राप्त होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला