रियल स्टेट कारोबारी के घर बदमाशों का धावा, नकदी के साथ ले गए जेवरात
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

- आरोपित बदमाश कारोबारी के साथ परिवारजन को बाथरूम में बंद करके हो गए फरार
मुरादाबाद, 16 अप्रैल, (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र के पंडित नगला स्थित जिगर कंपाउंड में बीती देर रात्रि पीतल और रियल स्टेट कारोबारी के घर चार बदमाशों ने धावा बोल दिया। आरोपितों ने तमंचे के बल पर घर में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया और सभी को घर के शौचालय में बंद कर दिया। इसके बाद वह 15 लाख रुपए नकद समेत 8 तोले सोने के जेवरात, लाइसेंसी रिवाल्वर और मोबाइल फोन आदि सामान लूट कर ले गए।
सुबह नौ बजे कारोबारी की बेटी घर पर आई तो उसने बाथरूम का गेट खोलकर सभी को बाहर निकाला। इसके बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घर के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।
पंडित नंगला स्थित जिगर कंपाउंड निवासी पीतल और रियल स्टेट कारोबारी हाफिज शम्सुर्रहमान ने बताया कि मंगलवार रात वह अपने परिवार जनों के साथ सो गए थे। देर रात्रि कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और उन्होंने तमंचे की नोक पर सभी को बंधक बनाकर उनसे पूछा घर में नगदी व सोने जेवरात कहां रखे हैं। इसके बाद आरोपित बदमाशों ने सभी को घर में बने बाथरूम में बंद कर दिया। आरोपित उनके घर में से 15 लख रुपए नगद, 8 तोले सोने के जेवरात एक लाइसेंसी रिवाल्वर और मोबाइल फोन अपने साथ ले गए।
पीड़ित कारोबारी ने बताया कि बुधवार की सुबह 11 बजे उनकी बेटी घर पहुंची तब उसने शौचालय का गेट खोलकर बाहर निकाला है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कारोबारी के यहां हुई घटना में प्रथम दृष्टया में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ लग रहा है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पीड़ित द्वारा मामले में तहरीर दी जा रही है। तहरीर के अनुसार पता चलेगा कि घर से क्या-क्या माल गया है। थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा फुटेज देखी गई है। उसमें दो लोग घर से बाहर भागते हुए नजर आ रहे हैं। जांच कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल