ऑपरेशन रिकवरी में पुलिस ने 7 खोए मोबाइल लौटाकर लौटाई मुस्कान
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन रिकवरी के तहत थाना खानपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से विभिन्न कंपनियों के 07 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुरक्षित रूप से लौटाया। बरामद किए गए मोबाइलों की कुल बाजार कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
मोबाइल फोन वापस मिलने पर निराश हो चुके पीड़ितों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। लोगों ने खानपुर पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बीते एक वर्ष में थाना खानपुर पुलिस अब तक करीब 17 खोए मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये है।
इस सफल कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी, एसएसआई मंसूर अली, हेड कांस्टेबल अमित कुमार सहित कांस्टेबल रीतू आदि पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत संबंधित थाने में सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



