स्वास्थ्य विभाग में संविदा पदों पर भर्ती के लिए दावा आपत्ति 14 अगस्त तक

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 11 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाइट https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in/ पर जारी कर दिया गया है। इस संबंध में दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की तिथि डाक विभाग में नए सॉफ्टवेयर के तकनीकी समस्या के कारण बढ़ाकर 14 अगस्त कर दिया गया है। पूर्व में दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की तिथि 4 अगस्त निर्धारित था। दावा आपत्ति निर्धारित प्रारूप में केवल स्पीड पोस्ट-रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 14 अगस्त शाम 5.30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्गा सरोवर के सामने अमरपुर पेण्ड्रा में स्वीकार किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि संविदा के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 24 दिसम्बर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था। रिक्त पदों में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर एएएम-एच डब्ल्यू सी, स्टॉफ नर्स-एसएनसीयू, स्टॉफ नर्स-एनबीएसयू, स्टॉफ नर्स-यूएचडब्ल्यूसी, सोशल वर्कर एनएमएचपी, फिजियोथेरेपिस्ट एनएचएम, फार्मेसिस्ट आरबीएसके, लेबोरेटरी टेक्निशियन बीपीएचयू, लेबोरेटरी टेक्निशियन-डीपीएचएल आईडीएसपी, रेडियोग्राफर एनएचएम, एमपीडब्ल्यू(एम)-यूएचडब्ल्यूसी, सेक्रेट्रिअल असिस्टेंट एनएचएम (ब्लॉक), जूनियर सेक्रेट्रिअल असिस्टेंट यूएचडब्ल्यूसी, क्लास फोर-यूएचडब्ल्यूसी एवं क्लिनर एसएनसीयू के पद शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर