श्रीनगर- पौडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ ही दिन में उखड़ने लगे रिफलेक्टर
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 24 मार्च (हि.स.)। श्रीनगर- पौडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाल के ही दिनों में लगाए गए रिफलेक्टर उखड़ने लगे है। जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। वहीं, मामले में डीएम ने एनएच के अफसरों को जांच के निर्देश दिए है।
श्रीनगर-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 20 से 25 दिन पहले यातायात व्यवस्था व सड़क हादसों पर रोकथाम के लिए एनएच द्वारा रिफलेक्टर लगाए गए। रिफलेक्टर कुछ ही दिन में उखड़ने लगे। स्थानीय निवासी श्याम सिंह, रणवीर रावत, मोनू, अविलाश, सचिन आदि ने कहा कि एनएच विभाग द्वारा लगाए गए रिफलेक्टर बिना गुणवत्ता के लगाए गए। रिफलेक्टर लगाते हुए गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। लोगों का आरोप है कि मार्च महीने में बजट को ठिकाने लगाने के लिए गुणवत्ताविहीन कार्य किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले अफसरों व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, डीएम डा.आशीष चौहान का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले में जांच करवाकर दोषी अफसरों व ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह