ठाणे मनपा के रियल इस्टेट विभाग पर श्वेत पत्रिका जारी हो-विधायक केलकर

मुंबई,9अगस्त ( हि.स.) ।शहर में विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित परिवार वर्षों से पुनर्वास नहीं होने के कारण अपने आवास से वंचित हैं.। ठाणे के विधायक संजय केलकर की पहल पर आयोजित अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रशासन की ओर से कार्ययोजना तैयार की जायेगी. ऐसे में इन परिवारों को मकान मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इस समय विधायक केलकर ने रियल एस्टेट विभाग का श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग की.है।

ठाणे शहर में कई परियोजनाओं के तहत सैकड़ों परिवारों के घर प्रभावित हुए हैं ठाणे में कई लोगों को वर्तकनगर, मानपाडा, रबोडी आदि में किराये की इमारतों में पुनर्वासित किया गया है। सैकड़ों परिवार अब भी घर की तलाश में हैं।. आखिरकार इन परिवारों की मुलाकात कर विधायक संजय केलकर ने तत्काल आज शासकीय विश्राम गृह में भू-संपदा विभाग के उपायुक्त मनीष जोशी एवं इन परिवारों के साथ बैठक की। इस मौके पर 24 साल से अपने घर से वंचित 58 सतीस प्रभावित परिवार और आठ साल से आग से पीड़ित हैप्पी वैली के 18 परिवार के साथ ही पूर्व नगरसेवक भरत चव्हाण, रियल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

इस मौके पर हुई चर्चा में इन परिवारों को तुरंत मकान दिलाने के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया गया और विधायक संजय केलकर ने बताया कि इस दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया गया है.।

इस संबंध में विधायक संजय केलकर ने कहा, शहर में विभिन्न परियोजनाओं के लिए सैकड़ों परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है. हालाँकि, उचित पुनर्वास के अभाव में सैकड़ों परिवार अभी भी अपने घरों से वंचित हैं। इसलिए मैंने मांग की है कि नगर निगम एक श्वेत पत्र तैयार करे जिसमें रियल एस्टेट विभाग के तहत किराये के भवनों में कितने मकान लाभार्थियों को दिए गए हैं, कितने मकान खाली हैं और कितने मकानों में फर्जी लाभार्थी हैं, इसकी जानकारी दी जाए।

उन्होंने कहा कि फर्जी लाभार्थियों के कारण पात्र लाभार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है क्योंकि उन्हें पत्र और आवास नहीं मिल पा रहे हैं। ठाणे के विधायक केलकर ने कहा कि जब तक उन्हें घर नहीं मिल जाता, मैं उनके साथ मजबूती से खड़ा रहूंगा और जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता, चैन से नहीं बैठूंगा.।

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर