
जयपुर, 9 मार्च (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने एक बार फिर नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पैरोल पर रिहा हुए एक तस्कर को 115 किलो डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में जेल जा चुका था और हाल ही में पैरोल पर बाहर आया था।
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने हाईवे पर नाकाबंदी कर एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 115 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह डोडा चूरा सप्लाई करने का काम करता है और इससे पहले भी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रह चुका है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह माल कहां से लाया और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, उसके संपर्कों और नेटवर्क की भी गहन जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल