नव विक्रमी संवत के पर्वों को लेकर धर्म सभा 22 को गोविंद देवजी मंदिर में

जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। नव विक्रम संवत् 2082 के पर्व, व्रत, त्योहार के निर्णय लेने के लिए 22 मार्च को ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी में सुबह 11 बजे धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा।

गोविंद देव जी मंदिर के महेंद्र महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में आयोजित धर्म सभा में जयपुर के विभिन्न मंदिरों के संत-महंत, पंचांग निर्माता एवं अन्य विद्वान शामिल होंगे। सर्वसम्मति से निर्णय पर्वों की तिथि और तारीख की वहीं घोषणा की जाएगी, विशेषकर दीपावली को लेकर। इस अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में सेवा करने वाले सेवकों का अभिनंदन भी किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर