संस्कृति के नामचीन और स्थानीय कलाकार ने दी शानदार प्रस्तुति, मोहा मन
- Admin Admin
- Nov 26, 2024
लखीमपुर खीरी, 26 नवंबर (हि.स.)। लखीमपुर महोत्सव उत्सव के मंच पर खीरी जिले के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दें और लोगों का मन मोह लिया। यह महोत्सव जनपद के कलाकारों के लिए भी एक नई दिशा और दशा तय कर रहा है। संस्कृति विभाग में पंजीकृत रोहित कुमार ने देश भक्ति (गायन एवं नृत्य), सम्यक पाराशरी ने बांसुरी वादन, प्रयास संस्था के कलाकारों ने शिव तांडव नृत्य, आरती मिश्रा ने थारु नृत्य, मेराज अहमद ने गजल संध्या, डॉ. रुचि रानी गुप्ता ने तबला वादन, सुश्री दीपा यादव ने कथक क्लासिकल डांस, सुश्री सेजल साहू ने शिव विवाह, मुन्ना जादूगर एण्ड पार्टी ने जादू, उमेश तिवारी ने नुक्कड़ नाटक, आफताब हुसैन ने कवि सम्मेलन, श्रीमती उर्मिला पाण्डेय ने गंगा अवतरण प्रस्तुति, हर्ष अग्निहोत्री ने ब्रज की होली पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव