गुवाहाटी, 18 सितम्बर (हि.स.)। असम के तैराकी जगत के प्रसिद्ध संगठनकर्ता एवं प्रशिक्षक देब हज़ारिका का आज गुवाहाटी एक्सेल केयर अस्पताल में निधन हो गया। निधन के समय उनकी आयु 69 वर्ष थी।
हज़ारिका असम तैराकी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जोरहाट स्विमिंग सोसाइटी के वर्तमान महासचिव के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने लंबे समय तक खेल संगठन और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई।
उनका अंतिम संस्कार जोरहाट में सम्पन्न हुआ। इस दुखद घटना पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जोरहाट स्विमिंग सोसाइटी और असम तैराकी संघ ने 16 से 18 सितम्बर तक तीन दिवसीय शोक मनाने और झंडा आधा झुकाए रखने की घोषणा की है।
प्रचार सचिव मुकुटेश्वर गोस्वामी ने गुवाहाटी में मीडिया को बताया कि अंतिम संस्कार से पहले जोरहाट स्विमिंग सोसाइटी परिसर में असम तैराकी संघ के महासचिव भास्कर रंजन दास, चंदन ज्योति फूकन, प्रणव बरठाकुर, राजीव शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न संगठन, प्रशिक्षक और खिलाड़ियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सन् 1974 में जोरहाट सरकारी मल्टीपर्पज़ हाई स्कूल से सुब्रत कप फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करके देब हज़ारिका ने खेल जगत में पहला कदम रखा। बाद में उन्होंने असम सरकार के खेल निदेशालय में शारीरिक प्रशिक्षक के रूप में दीर्घकाल तक अपनी सेवाएं दीं और सेवानिवृत्त हुए।
स्विमिंग सोसाइटी के प्रशिक्षुओं के बीच प्रिय “देब सर” के नाम से प्रसिद्ध हज़ारिका को तैराकी जगत का एक सशक्त संगठक, प्रशिक्षक और खेल-प्रेमी माना जाता है। उनके योगदान और नेतृत्व को भावी पीढ़ियां हमेशा प्रेरणा के रूप में याद करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



