श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट का पुनर्गठन
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

जम्मू, 16 अप्रैल (हि.स.)। देश और समाज की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं वैदिक चेतना को सशक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन की घोषणा करते हुए ट्रस्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हमे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि संस्थान ने अपने आंतरिक ढांचे को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी तथा समर्पित स्वरूप प्रदान किया है।
यह ऐतिहासिक निर्णय ट्रस्ट के अध्यक्ष, ज्योतिषाचार्य एवं स्टेट अवॉर्डी युवा संस्कृत सेवी महंत रोहित शास्त्री जी के नेतृत्व में तथा ट्रस्ट के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से लिया गया है। पुनर्गठन का उद्देश्य सेवा कार्यों के दायरे को विस्तारित करना, संस्थागत कार्यप्रणाली को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप ढालना तथा समाज के प्रत्येक वर्ग तक ट्रस्ट के उद्देश्यों को सुलभ एवं सशक्त ढंग से पहुँचाना है।
ट्रस्ट की नवगठित संरचना में अनुभव, कार्यकुशलता और समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता रखने वाले विविध क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मिलित किया गया है। ये सभी पदाधिकारी जनकल्याण की भावना से प्रेरित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा