सोनीपत अनाज मंडी में रबी खरीद सीजन की तैयारी, मरम्मत और सुधार कार्य तेज

सोनीपत, 14 मार्च (हि.स.)। सोनीपत जिले में रबी खरीद सीजन की शुरुआत से पहले अनाज मंडी

की मरम्मत और सुधार कार्य तेजी से चल रहा है। मार्केट कमेटी द्वारा लगभग चार करोड़

रुपए की लागत से इस कार्य को पूरा किया जा रहा है। इसमें मंडी की सड़कों की मरम्मत,

फर्श को दुरुस्त करने और मंडी में बने शेड की मरम्मत शामिल है। प्रशासन द्वारा रबी

खरीद सीजन शुरू होने से पहले पूरे कर लिए जाएंगे, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार

की परेशानी न हो।

रबी सीजन के दौरान सोनीपत जिले में गेहूं और सरसों की भारी

आवक होती है। किसानों की सुविधा के लिए मंडी की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है,

जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों की आवाजाही सुगम हो सके। साथ ही, मंडी के फर्श

को भी ठीक किया जा रहा है, ताकि अनाज को सुरक्षित रखा जा सके और किसी प्रकार की मौसमजनित

समस्या से बचाव हो सके।

हरियाणा सरकार ने सरसों की खरीद प्रक्रिया 15 मार्च से और

गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की है। इस दौरान सरकारी खरीद केंद्रों

पर किसानों को अपनी फसल बेचने की सुविधा मिलेगी। प्रशासन ने पहले ही अनाज मंडी में

मरम्मत का काम शुरू कर दिया है, ताकि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसी भी कठिनाई से बचा

जा सके।

इस साल सोनीपत जिले में लगभग 10 हजार एकड़ भूमि पर सरसों की

फसल उगाई गई है, जिसकी कटाई जोरों पर है। सरकार ने सोनीपत अनाज मंडी को सरसों की सरकारी

खरीद के लिए चयनित किया है। इसके अलावा, जिले में एक लाख 45 हजार हेक्टेयर भूमि पर

गेहूं की फसल खड़ी है, जिसके लिए 22 मंडियां और खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। किसानों

को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने की सुविधा दी जाएगी। उन्हीं किसानों की

फसल खरीदी जाएगी, जिन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। अब तक

सोनीपत जिले में लगभग दो लाख 20 हजार एकड़ भूमि का फसल पंजीकरण हो चुका है। प्रशासन

ने किसानों से जल्द पंजीकरण पूरा करने की अपील की है, ताकि उनकी फसल की सरकारी खरीद

सुनिश्चित हो सके।

मार्केट कमेटी, सोनीपत की सचिव ज्योति मोर ने शुक्रवार को फोन पर बताया कि अनाज

मंडी की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और इसे जल्द पूरा किया जाएगा। उनकी प्राथमिकता

है कि किसानों और व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मरम्मत कार्य के तहत

सड़कों, फर्श और शेड को ठीक किया जा रहा है, ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी

हो सके। खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपनाया है। ऑनलाइन

भुगतान प्रणाली को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे अपने अनाज की कीमत सीधे बैंक खाते

में मिल सके। सोनीपत अनाज मंडी में किए जा रहे सुधार कार्यों से किसानों को बेहतर सुविधाएं

मिलेंगी और उनकी उपज का उचित दाम सुनिश्चित किया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर