बलौदाबाजार : फुल ड्रेस में किया गया गणतंत्र दिवस समारोह का फ़ायनल रिहर्सल
- Admin Admin
- Jan 24, 2025

बलौदाबाजार, 24 जनवरी (हि. स.)। 76 वां गणतंत्र दिवस जिले में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह का फायनल रिहर्सल मिनट- टु -मिनट कार्यक्रम अनुसार आज शुक्रवार क़ो फुल ड्रेस में किया गया।
इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कुछ कमियों क़ो शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकी में आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने कहा। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर सभी शासकीय कार्यालयों में लाइटिंग की व्यवस्था एवं सभी महत्वपूर्ण प्रतिमाओं, स्मारक स्थलों का साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए।
एसएसपी अग्रवाल ने शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए रुट चार्ट तैयार कर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती तय करने के आदेश जारी किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की है।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर दीप्ति गोते एवं मिथलेश डोंडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह,एसडीएम अमित गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी -कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर