उमरांग्सू की दुखद घटना के बचाव अभियान को और तेज किया जाए: अभाविप
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
डिमा हसाओ (असम), 09 जनवरी (हि.स.)। डिमा हसाओ जिले के उमरांग्सू में कोयला खदान में एक दुखद दुर्घटना घटी है, जिसमें कई श्रमिक लापता हो गए हैं। अब तक, एक श्रमिक का शव बचाव दल द्वारा बरामद किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, असम प्रदेश ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि लापता श्रमिकों को बचाने के लिए अभियान को और अधिक तेजी से चलाया जाए।
इसके अलावा, डिमा हसाओ जिले सहित कई अन्य जिलों में अवैध कोयला खनन की घटनाएं आम हो चुकी हैं। परिषद के राज्य सचिव हेरोल्ड महन ने सरकार से अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश