किश्तवाड़ में आग लगने की घटना में आवासीय घर जलकर खाक हो गया

जम्मू,, 24 दिसंबर (हि.स.)। किश्तवाड़ जिले के छातरू के डंबर इलाके में आज सुबह एक भयावह आग लगने की घटना हुई, जहां स्वर्गीय बशीर अहमद की पत्नी हाजरा बेगम का एक मंजिला आवासीय घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और बचाव कार्य में सहायता करने के लिए मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों के साथ-साथ छातरू पुलिस स्टेशन की एक टीम भी आग बुझाने के लिए तुरंत पहुंच गई। दुर्भाग्य से, उनके प्रयासों के बावजूद, घर को नहीं बचाया जा सका। घर में रखा लगभग पूरा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर