सोनीपत: समाधान शिविर में शिकायतों का प्राथमिकता से करें निपटारा
- Admin Admin
- Oct 30, 2024
सोनीपत, 30 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने समाधान शिविर को सरकार की
प्रमुख योजना बताते हुए कहा कि इसमें आने वाली सभी शिकायतों का तुरंत निपटारा होना
चाहिए। शिविर के सातवें दिन, बुधवार को जिले में कुल आठ शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें
से एक शिकायत का मौके पर ही समाधान किया गया।
बुधवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता
करते हुए आयुक्त ने अधिकारियों से पिछले छह दिनों में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा
की। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए, और
जिन मामलों का समाधान नहीं हुआ है, उनकी अंतरिम रिपोर्ट शीघ्र आयुक्त कार्यालय में
जमा की जाए। आयुक्त मीणा ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया
कि शिकायत प्राप्त होते ही उस पर कार्यवाही आरंभ की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि विलंब
या लापरवाही के मामलों में संबंधित अधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना