निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा कराए जिम्मेदार अधिकारी: गौरव कुमार
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

प्रयागराज, 17 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना सहित जनपद में अन्य विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए गुरुवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने समीक्षा बैठक की। बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि गुणवत्तापरक एवं निर्धारित समय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण कराए जाए।
समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय, कायाकल्प, विद्यालयों में विद्युतीकरण तथा आईजीआरएस की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, उपायुक्त मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि शासन की प्राथमिकता है कि जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूरा कराया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल