बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम 17 जून को लखनऊ में होगा घोषित

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री रहेंगे उपस्थित

झांसी, 16 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा 2025 परीक्षा का परिणाम विधिवत घोषित किये जाने हेतु कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा पूर्ण शुचिता एवं शुद्धता के साथ मूल्यांकन कराते हुये रिकार्ड समय में परीक्षाफल तैयार किया गया। शासन के निर्देशों के अनुपालन में परीक्षाफल घोषित करने हेतु निर्धारित तिथि 17 जून 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के द्वारा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, प्रमुख सचिव एम. पी. अग्रवाल की उपस्थिति में परीक्षाफल पुस्तकालय भवन, डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में घोषित किया जायेगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय झाँसी को राज्य स्तरीय संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा-2025 आयोजित कराने का दायित्व सौंपा गया।

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा पूर्ण शुचिता, पारदर्शिता एवं गोपनीयता के साथ समस्त तैयारियां पूर्ण करते हुये 1 जून को संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी। बी०एड० प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के 69 जिलों में 751 परीक्षा केन्द्र पर 3,44,546 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें महिलायें 1,96,700 एवं पुरुष 1,47,846 पुरुष अभ्यर्थी थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर