
कानपुर, 13 मई (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्म नगर इलाके में रविवार रात महिला की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। महिला की हत्या उसके पति नहीं बल्कि प्रेमी ने की थी। उसने मृतका की चाकू से गर्दन रेतकर चेहरे को ईंट से कूंचकर छत से नीचे फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपित की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर आरोपित को जेल भेज दिया है।
हत्यारोपित अनुज दुबे ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह और मृतका बीनू शर्मा पांच सालों से एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे। बीते कुछ समय से उसे शक था कि बीनू दो और लोगों से भी बात करती है। इसी को लेकर रविवार की रात वह महिला के घर पहुंचा। बातचीत के दौरान दोनों में कहा-सुनी हो गई। गुस्साए आरोपित ने चाकू से महिला की गर्दन रेत दी। साथ ही ईंट से उसका चेहरा कुचलकर उसे छत से नीचे फेंक दिया।
हत्या करने के बाद आरोपित ने महिला के कपड़े और मोबाइल लेकर गांव से करीब छह किलोमीटर दूर जाकर गंगा में खून से सने कपड़े गंगा में फेंक दिए। जबकि मोबाइल स्विच ऑफ कर अपने साथ ले गया।
उधर, महिला की हत्या के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की लेकिन उसने अपना गुनाह कबूल नहीं किया। इस बीच वह बार-बार अनुज दुबे का नाम ले रहा था। क्योंकि उसे भी अपनी पत्नी और अनुज दुबे के बीच संबंधों की भनक थी। इसी के चलते पुलिस ने अनुज को हिरासत में लिया। थोड़ी ही देर में आरोपित ने अपना गुनाह कुबूल लिया। इस तरह से बेगुनाह मृतका का पति संजय शर्मा जेल जाने से बच गया।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला की मौत के बाद मृतका की मां ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इसलिए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच गांव के ही रहने वाले अनुज दुबे का नाम प्रकाश में आया। उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप