सोनीपतके केशव हत्याकांड में खुलासा,साले ने अवैध संबंधाें के शक में जीजा काे मारा
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/e9dfc2653f319aa28c10dc61d45036ee_366226195.jpg)
सोनीपत, 8 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
में केशव हत्याकांड में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने शनिवार को मृतक के साले दिनेश
समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दिनेश को शक था कि उसके जीजा
केशव का किसी महिला से अवैध संबंध था। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड
पर लेकर पूछताछ करेगी। गांव
बख्तावरपुर निवासी केशव 27 नवंबर को लापता हो गया था।
वह अपनी ईको गाड़ी से मुरथल गया
था, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। 30 नवंबर को पुलिस को उसकी ईको गाड़ी पानीपत
क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली। बाद में 24 दिसंबर को गन्नौर क्षेत्र में एक कंकाल
बरामद हुआ, जो केशव का ही निकला। केशव की पत्नी शशि ने 28 नवंबर को मुरथल थाने में
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके पति नीलकंठ ढाबा, मुरथल
में काम करते थे और अचानक लापता हो गए। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके
आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।जिले की एसएजी यूनिट सैक्टर-7, सोनीपत के इन्चार्ज निरीक्षक अजय धनखड की पुलिस
टीम ने युवक की हत्या करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। सोनीपत
के सहायक पुलिस आयुक्त राहुल देव ने बताया कि पुलिस ने केशव के साले दिनेश और उसके
साथी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों गन्नौर के गांव खेड़ी तगा के रहने वाले
हैं और उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना