जांजगीर : राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन, परिवहन पर की गई कार्रवाई
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

कोरबा /जांजगीर-चांपा, 16 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के द्वारा आज बुधवार को जिले के तहसील जांजगीर व बलौदा क्षेत्र में खनिजों के अवैध परिवहन, खनन पर कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में तहसील जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने पर चार हाईवा व एक चैन माउंटेन, पीथमपुर घाट में एक चैन माउंटेन एवं तहसील बलौदा में 14 ट्रैक्टर जब्त किया गया। कलेक्टर आकाश छिकारा ने एसडीएम, तहसीलदार, खनिज अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन, परिवहन पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी