बसोहली में मिशन युवा के तहत बिजनेस हेल्प डेस्क की समीक्षा बैठक आयोजित
- Neha Gupta
- Jun 12, 2025


कठुआ/बसोहली 12 जून । बसोहली एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने मिशन युवा के तहत बिजनेस हेल्प डेस्क के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार, कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ सुरेन्द्र मिश्रा, प्रबंधक जम्मू कश्मीर बैंक बसोहली गौतम शर्मा, बसोहली और महानपुर तहसीलों में कार्यरत युवा दूत उपस्थित थे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने संबोधित करते हुए युवा दूतों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और पिछले सप्ताह उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली। कई युवा दूतों ने अधिकारी को उनके सामने आ रही तकनीकी समस्याओं से अवगत कराया, जिसके समाधान के लिए तकनीकी और उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया। अधिकारी ने निर्देश जारी किए कि बुधवार 18 जून को उनके कार्यालय में सुबह 11रू00 बजे होने वाली मिशन युवा के तहत बिजनेस हेल्प डेस्क की साप्ताहिक बैठक से पहले प्रत्येक युवा दूत कम से कम एक लाभार्थी को पोर्टल पर पंजीकृत करेगा। अधिकारी ने मिशन युवा के लिए गठित समिति के सदस्यों, खंड विकास अधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि किसी युवा राजदूत को काम करने में कोई परेशानी आती है तो उसकी मदद करें। गौरतलब है कि मिशन युवा के तहत सरकार ने 18 से 49 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत सरकार विभिन्न श्रेणियों में व्यवसायिक इकाइयां स्थापित करने के लिए सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध कराती है।
---------------