राजस्व विभागीय कार्यों और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर समीक्षा बैठक

कटिहार, 26 दिसम्बर (हि.स.)। विकास भवन सभागार में प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्व विभागीय कार्यों और प्रस्तावित मुख्यमंत्री दौरे की तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी ने राजस्व विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत सरकार भवन, भू-लगान वसूली, सैरात, ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा-2, ई-मापी, नामांतरण जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की और अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा की।

इसके अलावा, बैठक में सरकारी भूमि की इन्ट्री, अंचल स्तर पर लंबित मामले, पंचायत सरकार भवन निर्माण, अंचल स्तर पर अन्य लंबित मामलों की विस्तृत चर्चा की गई। प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर अंचलाधिकारी द्वारा जमीनों को चिन्हित करने और संबंधित विभागों को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया।

बैठक में निर्देश दिया गया कि नामांतरण से संबंधित सभी मामले 31 दिसंबर 2024 तक निष्पादित किए जाएंगे। इसके साथ ही, परिमार्जन से संबंधित मामलों को भी समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित भूमिहीन परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराने और आधार सेटिंग से संबंधित कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का आदेश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार जिले का दौरा करेंगे। इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, सीपीग्राम, जन शिकायत सहित अन्य संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का आदेश दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर