बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर रूपौली में नाविकों के साथ समीक्षा बैठक
- Admin Admin
- Jun 19, 2025
पूर्णिया, 19 जून (हि. स.)
पूर्णिया के जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में 19 जून को धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रूपौली अंचल में अंचलाधिकारी एवं सभी नाविकों के साथ बैठक की गई।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने संभावित बाढ़ से निपटने के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने राहत शिविरों, मानवबल (आपदा मित्र, गोताखोर) एवं राहत सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही नाविकों से उनके भुगतान की स्थिति भी पूछी।
अंचलाधिकारी रूपौली को निर्देशित किया गया कि सभी तैयारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए ताकि आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह



