उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने की बीकानेर जोन की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा
- Admin Admin
- Jul 31, 2025
जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़को को तत्काल दुरुस्त करवाने में निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को मौसम को देखते हुए फ़िल्ड में ऐक्टिव रहने और हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे की बारिश से कटाव से कोई मार्ग अवरुद्ध नहीं हो। इसके साथ ही सभी सरकारी भवनों की स्थति की समीक्षा करने के भी निर्देश उन्होंने दिये।
उन्होंने बजट 2024-25 की घोषणाओं के कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करवाने व बजट 2025-26 की घोषणाओं की तत्काल निविदा प्रक्रिया पूरी करवाकर काम चालू करवाने के निर्देश दिये है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गुरुवार को सचिवालय में आयोजित बीकानेर जोन की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने बीकानेर जोन के अन्तर्गत शामिल गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों की सड़कों व भवनों की प्रगति की समीक्षा की। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में पीडब्ल्यूडी के कार्यो की प्रगति के लिये हर सप्ताह जोनवार समीक्षा बैठक आयोजित जा रही है।
इस दौरान उपमुख्यंमत्री ने बीकानेर जोन में चल रही एनएचएआई, एनएच, आरएसआरडीसी, राजस्थान स्टेट हाईवे आथोरिटी, पेचेबल व नॉन पेचेबल तथा मिसिंगलिंक सहित विभिन्न श्रेणी की सड़कों एवं भवनों की समीक्षा की। इस दौरान राज्य मंत्री मंजू बाघमार एसीएस पीडब्ल्यूडी प्रवीण गुप्ता, पीडब्ल्यूडी सचिव डी आर मेघवाल,मुख्य अभियंता टी.सी गुप्ता सहित मुख्यालय एवं संबंधित जिलों के अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक



