हजारीबाग, 28 नवंबर (हि.स.)। उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस समीक्षा बैठक में 15 वें वित्त, मनरेगा एवं आवास योजना की समीक्षा की गई। बैठक में डीडीसी ने 15 वें वित्त के अंतर्गत खर्च को बढ़ाने, मनरेगा योजना में पुरानी योजनाओं को बंद करने, एनआरएम खर्च को बढ़ाने, प्रत्येक ग्राम में पांच योजना जारी रखने इत्यादि का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। वहीं अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, परियोजना अर्थशास्त्री, जिला समन्वयक आवास, डीपीएम पंचायत उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार