(संशोधित) गोवा पुलिस की हिरासत से फरार आरोपित देहरादून से गिरफ्तार

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने गोवा पुलिस हिरासत से भागे ठगी के आरोपित इमाद खान को देहरादून से

गिरफ्तार किया है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का भय दिखा कर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए थे। मामले की शिकायत के बाद महिला और दो अन्य आरोपितों को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपित इमाद खान पिछले साल 19 जून को मुंबई के सहार हवाई अड्डे पर गोवा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि आरोपित इमाद खान और एक महिला गोवा के एक होटल के कमरे में शिकायतकर्ता के पास गए और इमाद खान ने खुद को नारकोटिक्स सेल दिल्ली का अधिकारी बतलाया। उसके बाद आरोपितों ने शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन, दस्तावेज, लैपटॉप पासवर्ड, मोबाइल पासवर्ड, डिजिटल मीडिया एक्सेस, वॉलेट आदि ले लिये। इमाद ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।बाद में आरोपितों ने उसे 20 लाख रुपये लेकर छोड़ा। आरोपितों ने दोबारा 10 लाख रुपये की मांग करते हुए धमकी भरे कॉल करने शुरू कर दिए। आखिरकार पीड़ित ने 26 फरवरी 2024 को थाना म्हापसा गोवा में मामले की शिकायत दी।

पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर महिला और दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान 19 जून 2024 को आरोपित इमाद खान पुलिस टीम को चकमा देकर मुंबई के सहार हवाई अड्डे से फरार हो गया।

डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच के साइबर सेल को इमाद के देहरादून में छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर