पूर्व सैनिक हत्याकांड में फरार मुखिया पर एसपी ने 10 हजार इनाम घोषित किया

पूर्वी चंपारण,31 मार्च (हि.स.)। पूर्व सैनिक प्रभु सिंह हत्याकांड में फरार नामजद अभियुक्त मुखिया अशरफ आलम के ऊपर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 10 हजार का रुपये इनाम की घोषित किया है।

फरार मुखिया अशरफ तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर-सरैया उत्तरी पंचायत का मुखिया है। मुखिया पर आरोप है,कि उसने बीते दिनो रघुनाथपुर निवासी पूर्व सैनिक को अपने घर पर उधार लिये रुपये देने के लिए बुलाकर खाना में जहर देकर हत्या कर दी। पूर्व सैनिक के पुत्र ने इस आशय का एफआईआर दर्ज कराया है। जिसके बाद मुखिया फरार चल रहे है। फिलहाल पुलिस मुखिया को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर