गोरुमारा में तीन साल बाद गैंडों की गणना शुरू

जलपाईगुड़ी, 05 मार्च (हि. स.)। जिले के गोरुमारा में तीन साल बाद गैंडा गणना शुरू हो गई है। वन कर्मियों और स्वयंसेवकों ने बुधवार सुबह से गैंडा गणना का काम शुरू कर दिया है। गिनती में मदद के लिए कुनकी हाथियों की भी मदद ली जा रही है।

वन विभाग को उम्मीद है कि पहले दिन बड़े गैंडों के साथ कई शावकों के दिखने से गोरुमारा में गैंडों की संख्या बढ़ी होगी।

इस दिन सुबह से वनकर्मी और स्वयंसेवक अलग-अलग समूहों में बंटकर गेंडों की गिनती का काम शुरू किया है। गोरूमारा के 26 कुनकी हाथियों की पीठ पर सवार होकर गैंडे की तलाश में जंगल में घूम रहे है। गोरूमारा, चापरामाड़ी, लाटागुड़ी, पांझोरा और नाथुआ जंगलों में गैंडों की गिनती चल रही है।

गोरूमारा वन्य जीव विभाग के डीएफओ द्विज प्रतिमसेन ने बताया कि गोरुमारा में पांच और छह तारीख को दो दिनों तक गैंडा गणना का काम जारी रहेगा। गणना को देखते हुए गोरुमारा जंगल में पर्यटकों का प्रवेश दो दिनों के लिए बंद रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर