जैसलमेर में पकड़ा गया संदिग्ध कबूतर, पंजाें में उर्दू लिखी रिंग मिलीं

जैसलमेर, 10 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान के जैसलमेर में फतेहगढ़ के देगराय ओरण क्षेत्र में सोमवार को एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया है। कबूतर के पंजों में रिंग लगी हैं, जिन पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ है। साथ ही कुछ नंबर भी अंकित हैं। वन्यजीव प्रेमी सुमेर सिंह ने कबूतर को दाना डालकर पकड़ा और वन विभाग को सूचित किया।

सुमेर सिंह ने कबूतर को वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया। सुमेर ने बताया कि संदिग्ध कबूतर होने के कारण उसे वन विभाग को सौंपा दिया है। अब वन विभाग इसकी देखभाल करेगा और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित कर पंजों में लगी रिंग की जांच करवाई जाएगी।

सुमेर सिंह ने बताया कि उसे यह कबूतर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे देगराय ओरण में दिखा, जिसके दोनों पंजों में रिंग लगी थीं। संदिग्ध होने पर कबूतर को दाना डालकर पकड़ लिया और उसकी जांच की गई। दोनों पंजों में अलग-अलग रिंग लगी थीं, जिन पर उर्दू में कुछ लिखा हैं और कुछ नंबर भी अंकित हैं। संदिग्धता के कारण कबूतर को पकड़कर वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने कबूतर को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी है, ताकि रिंग की जांच की जा सके।

उल्लेखनीय है कि माैजूदा समय में सीमा पार से टैग और एंटीना लगे कई पक्षी भारत की सरहद में प्रवेश कर रहे हैं, जिसके चलते सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान और सरहदी इलाके के लोग इन पक्षियों को पकड़ने में सतर्कता बरत रहे हैं ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई खतरा उत्पन्न न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

   

सम्बंधित खबर