नये साल पर नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटको की दर्ज की गई वृद्धि
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
पूर्वी 2 जनवरी (हि.स.)।नये साल का जश्न मनाने के लिए रक्सौल से सटे नेपाल सीमा से नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गयी है।रक्सौल से सटे नेपाल के वीरगंज भंसार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जश्न मनाने को लेकर बीते तीन दिनों के अंदर करीब 12 हजार से अधिक गाड़ियों का भंसार हुआ है। इसके अतिरिक्त पैदल नेपाल पहुंचकर बस से बड़ी संख्या भारतीय पर्यटक नेपाल पहुंचे है।
वीरगंज भंसार कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 6 बजे भंसार खुलने के साथ ही, हमलोग काम पर लग जाते थे और देर शाम तक यह काम चलता रहता था। सबसे अधिक भीड़ 30 व 31 दिसंबर को रही। जबकि एक जनवरी को भी लगभग 3 हजार से अधिक गाड़ी का भंसार नेपाल जाने के लिए हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार