रिषड़ा के युवक ने 67वीं बार किया रक्तदान

हुगली, 9 अप्रैल (हि.स.)। रक्तदान महादान है। यह जानते हुए भी लोग रक्तदान के प्रति पूरी तरह से जागरूक नहीं हुए हैं। हुगली जिले के रिषड़ा में रहने वाले सनी कुमार सिंह ने लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का दृढ़ निश्चय किया है। इसलिए 18 वर्ष की उम्र के बाद से लगातार वह रक्तदान किए जा रहे हैं। बुधवार को सनी ने 67वीं बार रक्तदान किया।

लेकिन इस बार वे रिषड़ा में नहीं थे। बल्कि मध्यप्रदेश के उज्जैन के अस्पताल चैरिटेबल ब्लड बैंक में उन्होंने रक्तदान किया।

सनी ने दूरभाष पर हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि वर्ष 2005 से वह लगातार रक्तदान कर रहे हैं। सनी ने कहा कि अब तक भारत के 13 राज्यों के 23 जिलों में जाकर वे रक्तदान कर चुके हैं।

सनी के अनुसार एक बार उनके माताजी की तबीयत बिगड़ गई थी, तो उन्हें रक्त की व्यवस्था करने में करने में काफी समस्या हुई थी। उसी समय उन्होंने निर्णय लिया कि वे लगातार रक्तदान करते रहेंगे और रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेंगे, ताकि किसी को भी रक्त की समस्या से जूझना न पड़े। संत निरंकारी समाज के माध्यम से भी सनी लोगों की सेवा करते हैं। साथ ही सनी एक एनजीओ का भी संचालन करते हैं जो शिक्षा, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों के काम करने के साथ-साथ समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर