अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग लीग में हरिद्वार के रिजवान ने जीता स्वर्ण
- Admin Admin
- May 31, 2025

हरिद्वार, 31 मई (हि.स.)। दिल्ली के प्रगति मैदान में संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग लीग के 56 किलोग्राम भार वर्ग में हरिद्वार के रिजवान ने 170 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। हरिद्वार जनपद के लालढांग क्षेत्र के निवासी रिजवान वन गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। असुविधाओं के बीच संघर्ष भरा जीवन बिताने वाले रिजवान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड और हरिद्वार का नाम रोशन किया है। पूर्व में रिजवान राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर कई मेडल जीत चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला