दोल उत्सव के दिन नदिया में टोटो-कार की टक्कर, बच्चे समेत पांच की मौत
- Admin Admin
- Mar 14, 2025

कोलकाता, 14 मार्च (हि.स.) । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में होली के दिन भीषण सड़क हादसा हुआ। चापड़ा इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने टोटो को टक्कर मार दी, जिससे बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार नकाशीपाड़ा से कुछ लोग ईद की खरीदारी करने के लिए चापड़ा आए थे। बाजार से लौटते समय वे टोटो में सवार थे, तभी सामने से तेज गति से आ रही एक चार पहिया कार ने नियंत्रण खो दिया और सीधे टोटो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री सड़क पर जा गिरे। कई लोग कार के नीचे दब गए, जिससे मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को चापड़ा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। वहां से सभी को शक्तिनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने पहले तीन लोगों को मृत घोषित किया, जबकि इलाज के दौरान दो और लोगों की जान चली गई।
इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर