सिरसा: दूषित पेयजल व सीवरेज समस्या पर कॉलोनीवासियों ने किया रोड जाम

मौके पर पहुंची पुलिस टीम लोगों को समझाती।

सिरसा, 8 मार्च (हि.स.)। सिरसा की बेगू रोड स्थित प्रीतनगर कॉलोनी में दूषित पेयजल और सीवर ब्लॉक की समस्या को लेकर कॉलोनी वासियों ने सिरसा-भादरा रोड जाम कर दिया। इससे चौपटा की ओर जाने वालों और उधर से सिरसा आने वालों की आवाजाही रूक गई। सूचना मिलने पर कीर्तिनगर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया।शनिवार काे राेड जाम कर रहे प्रीत नगर निवासी सिमरन सलूजा, पूजा, कमलेश हांडा, सुरेश मेहता, शालू छाबड़ा आदि महिलाओं ने बताया कि पिछले तीन महीने से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। सीवर ब्लॉक हो गए हैं और पेयजल सप्लाई में गंदा पानी मिश्रित होकर आ रहा है। उन्होंने कहा कि घरों में बुरा हाल हो चुका है और बच्चे बीमार हो रहे हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बताने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ, अधिकारी टरकाऊ जवाब देते रहे। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत देने के बाद चंडीगढ़ से समस्या के समाधान को लेकर सवाल तो पूछे जा रहे हैं लेकिन समाधान कोई नहीं हुआ। जिसके चलते मजबूरन उन्हें जाम लगना पड़ा है। रोड जाम कर रहे लोगों ने बताया कि उन्हें पीने का पानी दो-तीन किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सत्ताधारी लोग कहते हैं कि टि्रपल इंजन की सरकार बनाओ। ऐसी टि्रपल इंजन की सरकार का क्या फायदा, जब लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा हाे और अधिकारियों पर सरकार की कोई लगाम ही नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर